Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मौसम वैज्ञानिक’ रामविलास पासवान के बेटे चिराग बोले- बीजेपी सोचे कि देश का मूड क्यों बदल रहा है?

‘मौसम वैज्ञानिक’ रामविलास पासवान के बेटे चिराग बोले- बीजेपी सोचे कि देश का मूड क्यों बदल रहा है?

लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने पत्रकारों से कहा कि ये बात सही है कि बीजेपी नए राज्यों को जीत रही है लेकिन सोचना चाहिए कि वो जहां एक बार जीत चुकी है वहां उप-चुनाव में क्यों हार रही है. हार के अलावा एनडीए से पार्टियां बाहर जा रही हैं. पहले शिवसेना और अब टीडीपी.

Advertisement
चिराग पासवान
  • March 16, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. बिहार और उत्तरप्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी की हार से एनडीए गठबंधन के सहयोगी पार्टियों में भी खलबली मच गई है. उपचुनाव के नतीजों के बाद टीडीपी केंद्र सरकार का साथ छोड़ चुकी है. अब लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के सांसद बेटे चिराग पासवान ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है. चिराग ने कहा कि उप चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए बहुत बड़ा संकेत है. उन्होंने कहा कि 2014 जैसी सफलता दोहराना 2019 में बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा.

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव में हार को लेकर उतनी गम्भीर नहीं है जितनी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का यही हाल रहा तो 2019 जीतना उतना आसान नहीं होगा. चिराग ने यह भी कहा कि बीजेपी नई सीटें तो जीत रही है लेकिन उसे बचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनाव एनडीए के लिए कोई भी चिंता का सबब नहीं है. लेकिन गोरखपुर में बीजेपी की हार एक चिंता का विषय है, क्योंकि वह सीएम का क्षेत्र है.

बता दें कि जहां एक तरफ आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलुगू देसम पार्टी (TDP) ने शुक्रवार को एनडीए से अलग होने का फैसला कर लिया है. वहीं TDP के साथ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है. ओवैसी के अलावा ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी इस प्रस्ताव के समर्थन करने की बात कही है. सीताराम येचुरी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी.

होली पर चिराग पासवान बने इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर, लिया इंटरव्यू

UP-बिहार उपचुनाव में हार के बाद समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है बीजेपी: मायावती

Tags

Advertisement