Loksabha Election Result: नीतीश-नायडू और निर्दलीय के साथ से क्या बन सकती है INDIA गठबंधन की सरकार?

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। अभी सबकी नजरें नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू […]

Advertisement
Loksabha Election Result: नीतीश-नायडू और निर्दलीय के साथ से क्या बन सकती है INDIA गठबंधन की सरकार?

Pooja Thakur

  • June 5, 2024 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। अभी सबकी नजरें नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू पर है। कहा जा रहा है कि INDIA गठबंधन उनसे सरकार बनाने को लेकर बात करेगा। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर नीतीश-नायडू और निर्दलीय इंडिया गठबंधन के साथ मिल गए तो क्या उनकी सरकार बन सकती है। आइये समझते हैं सारा गणित-

 

चुनाव आयोग के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है और बहुमत का आंकड़ा 272 है। इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 38 सीटों की जरूरत होगी। टीडीपी और जेडीयू की की सीटें भी मिला डेम तो 28 ही होती है। उन्हें 10 और सीट की जरूरत पड़ेगी तो ऐसे में अन्य बचे 17 सांसद अहम हो जाते हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन इन सांसदों को अपनी तरफ मिलाने की कोशिश करेंगे।

इन पार्टी ने जीती इतनी सीटें-

बीजेपी-240
कांग्रेस-99
समाजवादी पार्टी-37
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस-29
डीएमके-22
तेलगु देशम-16
जदयू-12
शिवसेना उद्धव ठाकरे-9

 

 

Election Memes: लोकसभा चुनाव पर मीम्स..देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

Advertisement