नई दिल्ली. Chinook Helicopters Indian Air Force: भारतीय वायुसेना के बेड़े में रविवार को चार चिनूक हेलीकॉप्टर्स शामिल हो गए. अमेरिका के साथ हुए रक्षा करार के तहत चिनूक हेलीकॉप्टर की पहली खेम गुजरात के मुंद्रा एयरपोर्ट पर पहुंची. पहली खेप में भारत वायुसेना में चार चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल किए गए है. गौरतलब हो कि इस मालवाहक हेलीकॉप्टर के लिए भारत और अमेरिका के बीच सितबंर 2015 में करार हुआ था. चिनूक इस समय दुनिया की सबसे उन्नत मालवाहक हेलीकॉप्टर में से एक मानी जाती है. 9.6 टन वजनी कार्गो (सामान) लेकर सफर करने वाली चिनूक के आने से भारतीय वायुसेना की क्षमता में विकास होगी.
नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद हुए शुरुआती रक्षा डीलों में से एक डील चिनूक से संबंधित था. सितंबर 2015 में भारत ने बोइंग और अमेरिकी सरकार से 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदने की योजना बनाई थी. 4168 करोड़ रुपये की लागत में भारत सरकार ने छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक हेलीकॉप्टर एवं अन्य हथियार प्रणाली खरीदने का करार किया था. रविवार को भारतीय वायुसेना में शामिल हुए चिनूक हेलीकॉप्टर को दुनिया का सबसे भारी मालवाहक चॉपरों में से एक माना जाता है.
चिनूक हेलीकॉप्टर के बारे में बता दें कि यह 9.6 टन तक कार्गों ले जाने में सक्षम है. भारी मशीन, आर्टिलरी बंदूंकें और सेना के अन्य साजो-सामान को युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में चिनूक गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम है. चिनूक पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से उड़ाने भरने में सक्षम है. युद्ध जैसी विषम परिस्थिति के अलावा चिनूक का इस्तेमाल आपदा के समय भी किया जाएगा.
बाढ़, सुनामी, भूकंप जैसी स्थिति में चिनूक के जरिए राहत केंद्रों तक आवश्यक सामानों को जल्द पहुंचाने में मदद मिलेगी. चिनूक के भारतीय सेना में शामिल होने से वायुसेना की क्षमता बढ़ेगी. विशेषज्ञों के अनुसार चिनूक दुर्गम पहाड़ी और जंगली इलाकों में विकास के काम में भी अहम भूमिका अदा कर सकता है. जहां सड़क अथवा जल मार्ग से भारी सामान नहीं पहुंचाया जा सकता, वहां चिनूक आसानी से कॉगो को पहुंचाएगा.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…