राजधानी दिल्ली से एक चीनी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. शख्स के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, एक एसयूवी कार और कुछ कागजात बरामद हुए हैं. शख्स ने एक भारतीय लड़की के साथ शादी भी रचाई हुई है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक चीनी शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि भारत में जासूसी कर रहा था. चार्ली पेंग नाम का ये चीनी शख्स 39 साल का है और उसे 13 सितंबर को दिल्ली स्थित मजनू का टीला से गिरफ्तार किया गया. शख्स के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और 3.5 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है. भारतीय करेंसी के अलावा उसके पास के 2000 अमेरिकी डॉलर और थाई करेंसी में 2000 रुपये उसके पास से पुलिस ने बरामद किए हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने चार्ली के बॉस को भी हिरासत में ले लिया है. चार्ली पेंग के बॉस से एक फॉर्च्यूनर कार, साढ़े तीन लाख भारतीय करेंसी, 2000 हज़ार डॉलर, 22 हाज़र थाई करेंसी मिली है.
पेंग के पास से कई कागजात और एसयूवी कार उसके गुरुग्राम स्थित घर से बरामद की गई है. गुरुग्राम में उसका विदेशी मुद्रा का बिजनेस भी था. पुलिस ने बताया कि पेंग 5 साल पहले भारत आया था और तब से वह पूर्वोत्तर राज्यों और हिमाचल प्रदेश में अधिक यात्रा कर रहा है. यहां तक कि उसने एक भारतीय लड़की के साथ शादी रचा कर मणिपुर का पासपोर्ट भी हासिल कर लिया है. वहीं उसके आधार कार्ड पर दिल्ली के द्वारिका इलाके का पता है. हालांकि ये आधार कार्ड उसने कैसे बनवाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है.
पुलिस का मानना है कि चार्ली पेंग के तार देश के बड़े हवाला कारोबारियों से जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में उनकी तलाश में कागजातों की छानबीन की जा रही है.
पूर्व सीआईए चीफ को डोनाल्ड ट्रंप ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़के कई पूर्व अधिकारी, उठाया यह कदम
हनीट्रैप में फंसकर सेना की जासूसी कर रहे BSF जवान को यूपी ATS ने नोएडा से गिरफ्तार किया