Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • G20 के विशेष बैठक में भाग लेने नई दिल्ली पहुंचे चीनी विदेश मंत्री क्विन गेंग

G20 के विशेष बैठक में भाग लेने नई दिल्ली पहुंचे चीनी विदेश मंत्री क्विन गेंग

नई दिल्ली। इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। भारत की अध्यक्षता में 1 और 2 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाग लेने के लिए चीनी विदेश मंत्री किन गेंग नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। जापानी विदेश […]

Advertisement
G20 के विशेष बैठक में भाग लेने नई दिल्ली पहुंचे चीनी विदेश मंत्री क्विन गेंग
  • March 2, 2023 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। भारत की अध्यक्षता में 1 और 2 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाग लेने के लिए चीनी विदेश मंत्री किन गेंग नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।

जापानी विदेश मंत्री नहीं ले रहे हिस्सा

बता दें कि नई दिल्ली में 1 और 2 मार्च को विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के विदेश मंत्री भारत नहीं आए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जापान की संसद में बजट पेश होने वाला है, जिसके चलते जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने अपना भारतीय दौरा रद्द कर दिया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जापान का एक उपमंत्री हिस्सा ले सकता है।

दो दिवसीय बैठक में इस पर होगी चर्चा

बता दें कि जी-20 का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा। इस समारोह में शिरकत करने के लिए जी-20 में शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आएंगे। इसी को लेकर दिल्ली में विदेश मंत्रियों की 1 और 2 मार्च को बैठक होने वाली है।

“वसुधैव कुटुम्बकम” है G20 प्रेसीडेंसी की थीम

बता दें कि भारत के G20 प्रेसीडेंसी की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” है। 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में G20 में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीनी विदेश मंत्री किन गैंग भी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।

नई दिल्ली में होगा शिखर सम्मेलन

इस बार जी-20 का शिखर सम्मेलन राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान पर होगा। जहां पिछला जी-20 का शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली शहर में हुआ था, वहीं अगला शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राजील में होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कही थी ये बात

जी-20 की अध्यक्षता को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि, ” देश ऐसे समय में जी-20 की अध्यक्षता संभाल रहा है, जब पूरी दुनिया भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी और बढ़ती खाद्य-ऊर्जा की कीमतों के अलावा कोविड महामारी के दीर्घकालिक दुष्प्रभावों से जूझ रही है।

Advertisement