Chinese Army Back Off From LAC: हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा करने की मंशा लेकर लद्दाख बॉर्डर पर आए चीन की साजिश को भारत ने नाकाम कर दिया है. हालांकि सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सेना पूरी तरह सतर्क है और एलएसी पर चीन की हर गतिविधि पर करीबी नजर बनाए हुए है. बात युद्ध स्तर की हो या फिर आर्थिक मोर्चेबंदी की, भारत ने चीन को ऐसा घेरा की चीन भारत की जमीन खाली कर पीछे हटने पर मजबूर हो गया.
खबर है कि चीन भारत की जमीन से दो किलोमीटर पीछे हट गया है. अंग्रेजी अखबार द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जिस पोजिशन पर कब्जा किए हुए थे उसे छोड़कर दो किलोमीटर पीछे हट गए हैं. चीनी सैनिकों ने वो जगह खाली कर दी है जहां 15 जून को हिंसक घटना हुई थी जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे.
15 जून की हिंसक घटना के बाद चाइनीज पीपल्स लिब्रेशन आर्मी यानी पीएलए के सैनिक उस जगह से इधर आ गए थे जो भारत के मुताबिक एलएसी है. चीन को .के लिए भारत ने भी अपनी मौजूदगी को उसी अनुपात में बढ़ाते हुए बंकर और अस्थायी ढांजे तैयार कर लिए थे. भारतीय सेना भी चीनी सेना की आंखों में आंखें डालकर खड़ी थी.
गौरतलब है कि 15 जून की हिंसक घटना के बाद से भारत ने 3,488 किलोमीटर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने विशेष युद्ध बलों को तैनात किया है, जो कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पश्चिमी, मध्य या पूर्वी सेक्टरों में किसी भी प्रकार के हमले से जूझ सकते हैं. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय सेना को पीएलए द्वारा सीमा पार से किसी भी हरकत का आक्रामकता से एलएसी पर जवाब देने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी भी जवानों का हौसला बढ़ाने लद्दाख गए थे जिसके बाद से जवानों का हौसला भी बिलकुल बुलंद है.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…