नई दिल्लीः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। जिनपिंग का कहना है कि चीन ने किसी भी देश की जमीन पर कभी कब्जा नहीं किया और न ही हमने कभी कोई जंग शुरू की है। जानकारी दें दे कि शी जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी भेंट की। शी जिनपिंग ने गुरुवार को रात्रि भोज के दौरान यह बयान दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने करीब एक साल बाद बुधवार यानी 15 अक्टूबर को मुलाकात की। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के वक्त दोनों नेताओं की यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को के फिलोली एस्टेट में हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जबकि, अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध सबसे बुरी दौर से गुजर रही है। दुनिया में आर्थिक मंदी छाई हुई है, पश्चिम एशिया और यूरोप में युद्ध छिड़े हैं और ताइवान को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के सीईओ मुकेश अघी ने जानकारी दी कि अमेरिका और चीन संबंध सामान्य करने के प्रयास कर रहे हैं। भारतीय दृष्टिकोण से इस भेंट को देखें, तो दो कमजोर नेता साथ आए हैं। वहीं भारत के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेता हैं। ऐसे में भारत की इस मिटिंग पर पैनी नजर है।
जानें क्या है एपीईसी
संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग समूह की मिटिंग चल रही है। 11 से 17 नवंबर तक चलने वाली मिटिंग इकोनॉमिक लीडर्स रिट्रीट के साथ पूरी होगी। इसमें भाग लेने के लिए कई देशों के नेता अमेरिका पहुंच चुके हैं। इससे पहले एपीईसी का सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली में 24 नवंबर 2022 को खत्म हुआ था।
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…