Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • China Torture Arnachal Pradesh Guy : लात से मारा, बिजली का शॉक दिया- अरुणाचल प्रदेश के लापता शख्स ने बयां किया चीनी सेना का टॉर्चर

China Torture Arnachal Pradesh Guy : लात से मारा, बिजली का शॉक दिया- अरुणाचल प्रदेश के लापता शख्स ने बयां किया चीनी सेना का टॉर्चर

China Torture Arnachal Pradesh Guy नई दिल्ली, China Torture Arnachal Pradesh Guy अरुणाचल प्रदेश के एक किशोर के पिता ने अपने बेटे पर चीनी सेना के टॉर्चर को बताया है. उन्होंने आरोप लगाया की पडोसी देश की सेना उनके बेटे को उठा कर ले गयी जिसके बाद उन्होंने उसे कई दर्दनाक तरीके से टार्चर किया. […]

Advertisement
China Torture Arnachal Pradesh Guy : लात से मारा, बिजली का शॉक दिया- अरुणाचल प्रदेश के लापता शख्स ने बयां किया चीनी सेना का टॉर्चर
  • February 2, 2022 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

China Torture Arnachal Pradesh Guy

नई दिल्ली, China Torture Arnachal Pradesh Guy अरुणाचल प्रदेश के एक किशोर के पिता ने अपने बेटे पर चीनी सेना के टॉर्चर को बताया है. उन्होंने आरोप लगाया की पडोसी देश की सेना उनके बेटे को उठा कर ले गयी जिसके बाद उन्होंने उसे कई दर्दनाक तरीके से टार्चर किया.

चीनी गिरफ्त से वापस आया किशोर

17 वर्ष के मीराम को चीनी सेना बीती 18 जनवरी को वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास लुंगटा जोर इलाके से उठा कर ले गयी थी. मीराम अपने एक दोस्त के साथ शिकार करने पहुंचा था जिस दौरान दोनों चीनी सेना की गिरफ्त में आ गए. जैसे-तैसे दोस्त तो भाग निकला पर सेना ने मीराम का अपहरण कर लिया. इस बात की जानकारी किशोर के दोस्त ने वापस आकर पुलिस को दी.

हालाँकि चीनी सेना ने किशोर मीराम को 27 जनवरी को अंजाव जिले के किबिथू में वाचा-दमई इंटरेक्शन पॉइंट पर भारतीय सेना कको सौप दिया था. इसके बाद किशोर को कुछ दिनों तक क्वारंटाइन रखा गया सभी नियमों के पालन के बाद अब किशोर को उसके माता-पिता से भी मिलवा दिया गया है.

बुरी तरह डर गया है मीराम

पीड़ित मीराम के पिता ने अपने बेटे पर चीनी सेना की गिरफ्त में आने के बाद हुई यातनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस समय वह बुरी तरह से डरा हुआ है. वह जब अपने पिता से मिला तो वह बेहद ही थका हुआ था. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) सेना ने करीब एक सप्ताह तक मीराम को अपनी हिरासत में रखा था. मीराम के पिता ने आरोप लगाया की उनके किशोर बेटे की आँखों पर पट्टी बाँध कर रखा गया था साथ ही उसके हाथों और पैरों को भी बांधा गया.

बताई टॉर्चर की दास्तान

वहां पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि वह अभी भी सदमें से नहीं निकला है, जहां उसे लात मारी गयी. बिजली का झटका दिया गया. उसके हाथ पैर भी तभी खोले जाते थे जब उसे शौच जाना हो या उसे खाना खिलाना हो. इसके अलावा हर समय उसकी आँखों पर पट्टी बाँध कर रखी गयी.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement