• होम
  • देश-प्रदेश
  • China Pneumonia Update: चीन में बच्चों में फैलती बीमारी पर भारत सरकार की नजर

China Pneumonia Update: चीन में बच्चों में फैलती बीमारी पर भारत सरकार की नजर

नई दिल्लीः भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी(China Pneumonia Update) पर नजर बनाए रखी है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन में सामने आ रहे एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को खतरे का संभावना कम है। स्वास्थ्य […]

China Pneumonia Update: Indian government keeping an eye on the disease spreading among children in China
inkhbar News
  • November 24, 2023 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी(China Pneumonia Update) पर नजर बनाए रखी है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन में सामने आ रहे एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को खतरे का संभावना कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत इसकी वजह से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है।

केंद्र सरकार रख रही हैं नजर

एक प्रेस रिलीज में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी चीन में बच्चों में H9N2 मामलों के फैलने और सांस लेने संबंधी बीमारियों के ग्रुप की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से चीन में सांस लेने संबंधी बीमारियों(China Pneumonia Update) की घटनाओं ने काफी तेजी से बढ़ोतरी की गई है।

हंलाकि चीन में अक्टूबर 2023 में H9N2 (एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के एक मामले आने के बाद इसकी तैयारी को लेकर डीजीएचएस की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट डब्ल्यूएचओ (WHO) को दी गई थी।

भारत हैं तैयार

राहत की बात अब यह है कि भारत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए तैयार है। भारत ऐसे सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों के समाधान के लिए वन हेल्थ दृष्टिकोण पर काम कर रहा है। कोविड महामारी के बाद भारत के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढ़ांचे में मजबूती आई है।

चीन से मांगी WHO ने रिपोर्ट

डब्ल्यूएचओ ने काफी बच्चों में सांस लेने संबंधी बीमारियों और निमोनिया जैसी बिमारीयों में बढ़ोतरी पर चीन से डिटेल में जानकारी देने का अनुरोध किया है।
इस समय चीन में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों, आरएसवी और SARS-CoV-2 को लेकर जानकारी देने जुटाने के लिए और ग्लोबल इन्फ्लुएंजा निगरानी रिपोर्ट करने के लिए डब्ल्यूएचओ का सिस्टम मौजूद है।

WHO ने बताया कैसे बचें?

डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. जिसमें टीकाकरण, बीमार लोगों से दूरी बनाए रखना, बीमार होने पर घर रहना, मास्क का इस्तेमाल करना, नियमित रूप से हाथ धोना जैसे उपाय शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Patna High Court: बिहार में 10 साल पहले हुई शादी पर पटना हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला