China Praises Chandrayaan 2 Launch: भारत के चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर पड़ोसी मुल्क चीन ने भारत को बधाई दी है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है कि चीन भारत के साथ मिलकर आगे अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमों पर साथ काम करना चाहता है. इस दौरान दोनों देश अंतरिक्ष में खुद के स्पेस स्टेशन समेत कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे.
नई दिल्ली.China Praises Chandrayaan 2 Launch: भारत के पड़ोसी देश चीन ने चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर होने पर भारत को बधाई दी है. इतना ही नहीं चीन ने आगे कहा कि वह बाहरी अंतरिक्ष की खोज के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है. चीन और भारत दोनों देशों ने अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन बनाने के साथ-साथ कई अंतरिक्ष कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है. मंगलवार को भारत को बधाई देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘चंद्रमा सहित बाहरी अंतरिक्ष की खोज, सभी मनुष्यों का सामान्य कारण है और उन्हें सभी लोगों के कल्याण में योगदान देना चाहिए. हमने प्रासंगिक रिपोर्टों को नोट किया है और हम भारत द्वारा इस जांच के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं.
चीन सरकार की विदेश प्रवक्ता चुनयिंग ने आगे कहा कि चीन बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय संचार और सहयोग में सक्रिय रूप से लगे हुआ है. चीन मानव जाति को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए बाहरी अंतरिक्ष की खोज के लिए भारत के साथ काम करना चाहता है. इससे पहले सोमवार को चंद्रयान 2 की सफल लॉन्चिंग के बाद ही चीन के चंद्रमा अन्वेषण कार्यकर्म प्रमुख वू वेइरेन ने भारत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चीन भी अपने खुद के चंद्रमा मिशन के लिए आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन अपने इस कार्यक्रम को किसी देश की प्रतिस्पर्धा में नहीं बना रहा है. ग्लोबल टाइम्स ने वू वेइरेन के हवाले से कहा कि भारत, इजरायल और अमेरिका के अंतरिक्ष में खोज के प्रयासों को8:42 AM 7/24/20191 देखते हुए कि वे अगले पांच सालों में चंद्रमा पर अपने अंतरिक्ष यात्री को चंद्रमा पर भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इन प्रयासों को देखकर चीन भी अपने चंद्र मिशन में और विकास करने के लिए प्रेरित होगा.
https://youtu.be/x_QlKUVJtlI
आपको बता दें कि 22 जुलाई को श्री हरिकोट के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2.42 बजे चंद्रयान 2 की सफल लॉन्चिंग की गई थी. 978 करोड़ लागत से बने चंद्रयान 2 को बाहुबली नाम के भारत का सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-एमके 3 एम 1 ऑर्बिटर, लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के साथ लॉन्च किया गया है. 3850 किलोग्राम के चंद्रयान 2 पृथ्वी की कक्षा में 16 मिनट बाद स्थापित हो गया. इससे पहले तकनीकी खराबी के कारण 15 जुलाई को चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग को लॉन्च होने से ठीक 56 मिनट पहले टाल दिया गया था. मिशन चंद्रयान 2 के जरिए भारत का मकसद चांद के दक्षिणी ध्रुव पर रोवर उतारकर वहां के हालात की जानकारी इकट्ठी करना है.