Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चालबाज चीन ने दक्षिणी डोकलाम तक पहुंचने के लिए बना ली नई सड़क

चालबाज चीन ने दक्षिणी डोकलाम तक पहुंचने के लिए बना ली नई सड़क

पिछले साल जब चीन-भारत वार्ता के बाद चीन ने डोकलाम में सड़क निर्माण रोक लिया तो इसे भारत की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन किसे पता था कि चीन के कदम पीछे हटाने में उसकी चाल छुपी थी जो अब सैटेलाइट से आई तस्वीरों में सामने आई है. तस्वीरों के मुताबिक चीन ने एक दूसरे रास्ते से डोकलाम में पहुंचने के लिए सड़क बना ली है जो भारतीय चौकी से महज पांच किमी की दूरी पर है.

Advertisement
Indo- china
  • March 20, 2018 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः डोकलाम विवाद के बाद चीन ने विवादित इलाकों में सड़क निर्माण बंद कर दिया था जिसके बाद माना जा रहा था कि गतिरोध खत्म हो गया था. लेकिन सैटेलाइट के जरिए अब जो तस्वीरें सामने आई है उसमे देखा जा सकता है कि चीन ने विवादित स्थल को छोड़ दूसरे रास्ते से दक्षिण डोकलाम तक पहुंचने के लिए सड़क बना ली है. यह सड़क भारतीय चौकी से महज पांच किमी की दूरी पर है.

पिछले साल डोकलाम पर हुआ था गतिरोध

पिछले साल जून में चीन के सैनिकों ने डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ था. लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था जिसके बाद सैन्य गतिरोध की स्थिति बन गई थी. सड़क निर्माण रोकते हुए दोनों देशों की सेनाओं के बीच भिड़ंत की तस्वीरें भी सामने आई थीं. दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछली साल सड़न निर्माण रोकना चीन की एक चाल थी. चीनी सेना से दक्षिण डोकलाम तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ चुकी थी और सर्दियों में उसने वहां सड़क का निर्माण कार्य भी कर दिया. जिन्हें सैटेलाइट के जरिए सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. चीन द्वारा बनाई गई ये सड़क भारत के लिए सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें- चीन के विदेश मंत्री ने कहा- भारतीय हाथी और चीनी ड्रैगन मिल जाएं तो एक और एक ग्‍यारह हो सकते हैं

डोकलाम पर कब्जा करने की कोशिश में चीन, सैटेलाइट इमेज में दिखे 7 हैलीपैड और भारी संख्या में गोला-बारूद

Tags

Advertisement