नई दिल्ली, China Giving Cash For Birth दुनिया में सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश चीन अब अपने देश की आबादी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है. ऐसे में चीनी सरकार कपल्स को बच्चे पैदा करने पर नए-नए ऑफर दे रही है. चीन में अब तीसरा बच्चा पैदा करने पर 11 लाख से अधिक राशि दी जा रही है. ऐसा क्यों, आपको बताते हैं.
बढ़ती आबादी को कम करने के लिए चीन वर्ष 1980 में देश में ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ लेकर आया था. इस पालिसी के अंतर्गत केवल वही लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे जो केवल एक बच्चे के माता-पिता हैं. इस पॉलिसी का इतना ज़ोरदार असर हुआ की अब चीन की आबादी बूढी हो चुकी है. यही कारण है कि वहां की सरकार अब अलग-अलग ऑफर लेकर आ रही है. अब वहां से ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ को हटा लिया गया है.
अब चीन में दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर यानि तीसरे बच्चे पर वह की सरकार कपल को 90 हज़ार युआन यानि करीब 23 लाख रूपए तक का लोन देगी. इसके साथ-साथ अपना व्यापार शुरू करने पर टैक्स में छूट मिला करेगी. इसके अलावा सभी सरकारी सुविधाएं और रेजिडेंस परमिट भी मिलेगा.
सरकारें तो आबादी में युवाओं के लिए प्रयास कर ही रही है साथ ही एक चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी अपने एम्प्लाइज को तीसरा बच्चा पैदा करने पर 11.5 लाख का बोनस दे रही है. इसके साथ पूरे एक साल की मेटरनिटी लीव भी मिलेगी. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि चीन में इस समय क्या हालात होंगे. जहां सरकार समेत निजी कंपनियां भी आबादी के युवा वर्ग को बचने के लिए प्रयास कर रही है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…
बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल…