China Giving Cash For Birth : बूढा हो रहा है चीन, बच्चे पैदा करने पर अब दे रहा है कैश

China Giving Cash For Birth  नई दिल्ली, China Giving Cash For Birth  दुनिया में सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश चीन अब अपने देश की आबादी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है. ऐसे में चीनी सरकार कपल्स को बच्चे पैदा करने पर नए-नए ऑफर दे रही है. चीन में अब तीसरा बच्चा पैदा करने पर […]

Advertisement
China Giving Cash For Birth : बूढा हो रहा है चीन, बच्चे पैदा करने पर अब दे रहा है कैश

Aanchal Pandey

  • February 1, 2022 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

China Giving Cash For Birth 

नई दिल्ली, China Giving Cash For Birth  दुनिया में सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश चीन अब अपने देश की आबादी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है. ऐसे में चीनी सरकार कपल्स को बच्चे पैदा करने पर नए-नए ऑफर दे रही है. चीन में अब तीसरा बच्चा पैदा करने पर 11 लाख से अधिक राशि दी जा रही है. ऐसा क्यों, आपको बताते हैं.

वर्ष 1980 में बनाई ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’

बढ़ती आबादी को कम करने के लिए चीन वर्ष 1980 में देश में ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ लेकर आया था. इस पालिसी के अंतर्गत केवल वही लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे जो केवल एक बच्चे के माता-पिता हैं. इस पॉलिसी का इतना ज़ोरदार असर हुआ की अब चीन की आबादी बूढी हो चुकी है. यही कारण है कि वहां की सरकार अब अलग-अलग ऑफर लेकर आ रही है. अब वहां से ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ को हटा लिया गया है.

बच्चे पैदा करने पर मिलेंगी ये सुविधएं

अब चीन में दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर यानि तीसरे बच्चे पर वह की सरकार कपल को 90 हज़ार युआन यानि करीब 23 लाख रूपए तक का लोन देगी. इसके साथ-साथ अपना व्यापार शुरू करने पर टैक्स में छूट मिला करेगी. इसके अलावा सभी सरकारी सुविधाएं और रेजिडेंस परमिट भी मिलेगा.

निजी कंपनियां भी कर रहीं हैं प्रयास

सरकारें तो आबादी में युवाओं के लिए प्रयास कर ही रही है साथ ही एक चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी अपने एम्प्लाइज को तीसरा बच्चा पैदा करने पर 11.5 लाख का बोनस दे रही है. इसके साथ पूरे एक साल की मेटरनिटी लीव भी मिलेगी. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि चीन में इस समय क्या हालात होंगे. जहां सरकार समेत निजी कंपनियां भी आबादी के युवा वर्ग को बचने के लिए प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement