Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन ने फिर पार की हदें! सियाचिन के पास POK में कर रहा सड़क का निर्माण

चीन ने फिर पार की हदें! सियाचिन के पास POK में कर रहा सड़क का निर्माण

नई दिल्ली: चीन आए दिन सीमा पर कोई न कोई हरकत करता रहता है। अब चीन ने POK में सियाचिन के पास सड़क निर्माण शुरू कर दिया है। सैटेलाइट की ताजा तस्वीरों के जरिए से इस बात का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, चीन यहां कंक्रीट की सड़क बना रहा है। यह सड़क अवैध […]

Advertisement
  • April 26, 2024 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: चीन आए दिन सीमा पर कोई न कोई हरकत करता रहता है। अब चीन ने POK में सियाचिन के पास सड़क निर्माण शुरू कर दिया है। सैटेलाइट की ताजा तस्वीरों के जरिए से इस बात का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, चीन यहां कंक्रीट की सड़क बना रहा है। यह सड़क अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर में बनाई जा रही है यानी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के उत्तर में।

यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने ली फोटो

जानकारी के मुताबिक, सामने आई ताजा सैटेलाइट तस्वीरें यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के द्वारा ली गई है। यह भी पता चला है कि सड़क के लिए एक कच्चा रास्ता पिछले साल जून से अगस्त के बीच तैयार हुआ है।

POK का एक हिस्सा चीन के पास

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का एक हिस्सा चीन के पास है। साल 1963 में यह हिस्सा चीन के पास चला गया था। अब चीन शक्सगम घाटी में हाईवे जी-219 का विस्तार कर रहा है। तस्वीरों में यह भी दिख रहा है कि यह इलाका चीन के शिनजियांग से सटी हआ है।

चीन ने हाल ही में बदले थे अरुणाचल प्रदेश के जगहों के नाम

अभी कुछ समय पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 से ज्यादा जगहों के नाम बदले थे। चीन के एक सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में चीन ने 30 जगहों की नई सूची जारी की थी। जिसके बाद भारत ने इस कदम का कड़ा विरोध किया था। बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत के हिस्से के तौर पर मानता है।

यह भी पढ़े-

‘नरेंद्र मोदी हार के डर से कांप रहे हैं!’ राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार

Advertisement