चीन में कोरोना से हाहाकार! क्या भारत में बदतर होने वाले हैं हालात

नई दिल्ली. चीन में कोरोनावायरस से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं, जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद वहां कोरोना के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में चीन में लाखों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, कोरोना के चलते बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी जान […]

Advertisement
चीन में कोरोना से हाहाकार! क्या भारत में बदतर होने वाले हैं हालात

Aanchal Pandey

  • December 21, 2022 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. चीन में कोरोनावायरस से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं, जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद वहां कोरोना के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में चीन में लाखों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, कोरोना के चलते बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. कोरोना के चलते हालत इतने बिगड़ गए हैं कि अस्पताल में बेड तक नहीं हैं वहीं, राजधानी बीजिंग के श्मशानों में अपनों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 24 घंटे इंतज़ार करना पड़ रहा है.

भारत में चीन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना बहुत कम

चीन में कोरोना से बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत में भी स्थिति गंभीर है. पड़ोसी देश होने की वजह से भारत में लोग बहुत डरे हुए हैं, हालांकि देश के वायरोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में चीन जैसे हालात पैदा होने की संभावना बहुत ही कम है, कोरोनावायरस के चीन में पैदा होने के तीन साल बाद अब यह देश महामारी के अब तक के सबसे खराब प्रकोप का सामना कर रहा है जिसमें लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और देश की आबादी पर कोरोना के और भयावह रूप के चपेट में आने की आशंका है.

चीन के शहरों खासतौर पर राजधानी बीजिंग के अस्पताल इस समय मरीज़ों से भरे हुए हैं. वहीं, मुर्दाघर उन लोगों के शवों से भरे हुए हैं जिनकी कोरोना के चलते मौत हुई है. हालांकि अभी तक अस्पताल में भर्ती मरीजों पर चीन की सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, चीन हमेशा से ही ये आंकड़े छुपाते रहा है.

 

Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई 

Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग

Advertisement