नई दिल्ली. चीन की सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके मुताबिक अब बच्चे एक हफ्ते में सिर्फ तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे. सरकार ने शारीरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है। ये नियम ऐसे बच्चों के लिए लागू किए गए हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है। इस नए नियम के बाद बच्चे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को महज एक-एक घंटे ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे।
हफ्ते में तीन दिन एक-एक घंटे के अलावा छुट्टी वाले दिन भी बच्चों को एक घंटे ऑनलाइन गेम खेलने की इजाजत होगी। इसको लेकर चीनी सरकार काफी सख्त नजर आ रही है। पिछले दिनों चीन की पॉपुलर टेक कंपनी टेंसेंट सरकार की ओर से लागू किए गए नियमों को अमल में ले आई है। सरकार का मानना है कि ऑनलाइन गेम अफीम की तरह है, उसके बाद से ही ऑनलाइन गेम्स कंपनियों पर सख्ती कर दी गई।
ये है वजह
चीन सरकार ने बच्चों की शारीरिक और मानसिक सेहत को देखते हुए ये इतना कड़ा फैसला लिया है। अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की सेहत को लेकर माता-पिता चिंतित रहते हैं, ये भी इस फैसले में बड़ा एंगल है। सरकार के गेमिंग के ये नए नियम देश में टेक्नोलॉजी कंपनियों पर होने वाली बड़ी कार्रवाइयों में से एक है।
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…