China At Nepal Border नई दिल्ली, China At Nepal Border रिपोर्ट के मुताबिक चीन सुरक्षा बलों की निगरानी को नेपाल की सीमा परलालुंगजोंग नामक स्थान तक प्रतिबंधित कर दिया गया था. रिपोर्ट में यह भी कहा है कि चीन नेपाली किसानों के मवेशी चराई को सीमित कर रहा है. सीमा का अनुचित उल्लंघन (Unreasonable Violation […]
नई दिल्ली, China At Nepal Border रिपोर्ट के मुताबिक चीन सुरक्षा बलों की निगरानी को नेपाल की सीमा परलालुंगजोंग नामक स्थान तक प्रतिबंधित कर दिया गया था. रिपोर्ट में यह भी कहा है कि चीन नेपाली किसानों के मवेशी चराई को सीमित कर रहा है.
चीन फिर से अपने विस्तारवाद वाली नीतियों के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. चीन पर नेपाल सरकार ने गंभीर आरोप लगाया हैं. यह जानकारी सितंबर 2021 में लीक हो गयी थी नेपाल सरकार की एक रिपोर्ट में चीन पर नेपाल की क्षेत्रीय सीमा का अनुचित उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट में यह दावा भी किया जा रहा है कि चीन, नेपाल के सुदूर पश्चिम में हुमला जिले की सीमा में अनुचित उल्लंघन करने का प्रयास कर रहा है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चीन, नेपाल की सीमा पुलिस को धमकी भी दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सुरक्षा बलों की निगरानी आचरण ने नेपाल के लालुंगजोंग नामक स्थान पर धार्मिक गतिविधियों को रोक दिया था. इसमें यह भी कहा गया था कि चीन नेपाली किसानों के मवेशी चराई के दायरे को भी सीमित कर रहा है. चीन सीमा कॉलम (column) के चारों ओर एक बाड़ का निर्माण कर रहा था. साथ ही नेपाली हिस्से के सीमा में एक नहर और सड़क बनाने का प्रयास कर रहा था.
नेपाल सरकार ने इस मुद्दे को कामतर आंकने के बाद राष्ट्रीय एकता अभियान के अध्यक्ष बिनया कुमार ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय को एक ज्ञापन भी सौंपा था. जिसमें लिखा था कि चीनी भूमि हथियाने की रणनीति पर ध्यान देने का आग्रह किया गया. ज्ञापन में यह भी कहा गया था कि 1963 के सीमा प्रोटोकाल के बाद से स्तंभ संख्या 5 (2) एवं किट खोला के बीच के क्षेत्र को दोनों देशों के बीच चिह्नित किया गया है. जबकि चीन पक्ष ने नेपाल के भूमि में तार लगाए हैं.