बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत सर्दी से ठिठुरा

दिल्ली एनसीआर समेट उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में इस बार कोहरे का नहीं बल्कि सर्दीली हवाओं का प्रकोप ज्यादा दिख रहा है. बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कुछ दिन ठंड का प्रकोप जारी रहेगा

Advertisement
बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत सर्दी से ठिठुरा

Aanchal Pandey

  • December 19, 2017 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली व उसके आसपास इस बार कोहरा तो नहीं लेकिन शीत हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. पंजाब और हरियाणा में भी बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट जारी है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.6 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था वहीं न्यूनतम तापमान करीब 7.5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान में कमी आने और पछुआ हवा के चलने से पिछले दिनों के मुकाबले ठंड का अहसास अधिक हो रहा है.

बता दें कि इस साल दिल्ली व इसके आसपास इलाकों में कोहरे का कम बव्कि शीतलहर का प्रकोप ज्यादा है. उत्तर भारत में चल रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन काफी बढ़ा दी है. रविवार की तुलना में सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी ठंड और बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है. मगर दूसरा पश्चिमी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर सक्रीय हो रहा है. जब यह कश्मीर की तरफ बढ़ेगा तब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर चल सकती है.

कड़ाके की ठंड से होगा नए साल का आगाज
मौसम वैज्ञानिक प्रो. बीआरडी गुप्ता का कहना है कि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सर्दी बनी रहेगी उन्होंने कहा कि अधिकतम तापमान में कमी आने से एक्सपोजर का खतरा अधिक रहता है.प्रो. गुप्ता का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी वहीं नए साल के पहले दिन जोरदार ठंड का एहसास होगा. पिछले साल भी नए साल के पहले दिन काफी ठंड थी.

यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर बर्फ़बारी के बाद दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप, बढ़ी ठिठुरन

सर्दियों में खांसी से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, छूमंतर हो जाएगी खांसी

 

Tags

Advertisement