Children’s Vaccination : भारत में किशोरों का वैक्सीनेशन Children’s Vaccination युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बीते तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन Coronavirus Vaccine में तीन करोड़ से ज्यादा बच्चों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. इस बात की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी. उन्होने कहा कि भारत में तीन जनवरी को बच्चों के वैक्सिनेशन की शुरूआत हुई. और दस दिनों में ही 15 से 18 आयु वर्ग के 3 करोड़ बच्चों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है.
आपको बता दें बीते आठ जनवरी तक 2 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी थी. तब भी स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया था, कि मेरे युवा दोस्त अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं. जहां भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ 15 से 18 साल के आयु वर्ग वाले बच्चों को एक करोड़ डोज पांच जनवरी तक लगाई जा चुकी थी. वहीं इसका दो गुना बड़ा लक्ष्य मात्र तीन दिन में ही हासिल कर लिया.
कोरोना महामारी के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने अपने अधिकारियों को दिल्ली के 20 स्कूलों में 15 से 18 साल के बच्चों के लिये वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का निर्देश दिया है. गौरतलब है, कि वैक्सीनेशन सेंटरों के लिए स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…