NEET Scam: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2024 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया। वहीं नीट के मुद्दे को लेकर भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नीट मामले को लेकर […]
NEET Scam: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2024 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया। वहीं नीट के मुद्दे को लेकर भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नीट मामले को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया।
संसद में बोलते हुए यूपी के कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये सरकार किसी चीज का रिकॉर्ड बनाये या न बनाये लेकिन पेपर लीक का जरूर बनाएगी। मुझे इसके बैकग्राउंडर में नहीं जाना है। लगातार अखबार और सीबीआई की जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं। पेपर लीक में लोग पकड़े जा रहे हैं। ये मंत्री जी जब तक रहेंगे तब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलने वाला है।
“यह सरकार किसी और का रिकॉर्ड बनाए ना बनाए लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड जरूर बनाएगी।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/rHZzcj8x1r
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 22, 2024
इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान NEET में हुई गड़बड़ी पर अपनी बात रख रहे थे तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इस्तीफे की मांग कर दी। नेता विपक्ष राहुल गांधी और शिक्षा मंत्री के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जो अदालत का निर्णय होगा, उसे हम मानेंगे।
लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश, NEET पर हंगामा जारी