Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नरेंद्र मोदी के बर्थडे के लिए हफ्तेभर बच्चों को रटाया गया- प्रधानमंत्री आएं तो कहना काका मोदी

नरेंद्र मोदी के बर्थडे के लिए हफ्तेभर बच्चों को रटाया गया- प्रधानमंत्री आएं तो कहना काका मोदी

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. यहां नरउर प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने उनका स्वागत काका मोदी कहकर किया. कहा जा रहा है कि बच्चों को इसके लिए सप्ताह भर पहले से ट्रेनिंग दे दी गई थी.

Advertisement
narendra modi
  • September 18, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बीते सोमवार यानि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर उनके स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को एक खास ट्रेनिंग दी जा रही थी. उनसे कहा गया था पीएम मोदी से मिलकर वे उन्हें काका मोदी कहकर बुलाएं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की,जन्मदिन मनाया और समय बिताया.

पीएम मोदी शहर के नरउर प्राथमिक स्कूल पहुंचे थे जहां करीब 200 बच्चों ने उन्हें काका मोदी कहकर जन्मदिन की बधाई दी. वेबसाइट द टेलीग्राफ से बातचीत में एक छात्र के पिता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि – बच्चों के स्कूल में हफ्तेभर से कुछ लोग आ रहे थे और वे बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के साथ ही ये बताने आए थे कि पीएम मोदी का किस तरह स्वागत करना है. साथ ही उन लोगों ने कहा कि उन्हें पीएम को काका मोदी कहकर पुकारना है.

इस दौरान 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले अमित गुप्ता ने बताया कि मोदी काका हमारे स्कूल आए थे, मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने हमसे कहा कि तुम खेलोगे तो तुम खिलोगे. पीएम से मिलने आए बच्चों के हाथ में पोस्टर थे जिनपर लिखा था हैप्पी बर्थडे मोदी जी. पीएम मोदी वहां लगभग 3 घंटों तक रुके जहां वे शिक्षकों से भी मिले.

पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर स्पेशल सेल: नमो एेप पर बिक रही नमो अगेन टी-शर्ट्स, नोटबुक और मग

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- काटे जा रहे 2 के बदले 10 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर, हम दिखाते नहीं

Tags

Advertisement