चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चे नहीं चला पाएंगे देश… PM मोदी का राहुल-अखिलेश पर निशाना

प्रतापगढ़/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चे देश नहीं चला सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद फिर से मोदी सरकार बनेगी, लेकिन कई और चीजें भी होंगी. I.N.D.I.A गठबंधन टूटेगा, लखनऊ और दिल्ली के शहजादे विदेश चले जाएंगे.

वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं

पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ में कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया. कांग्रेस संविधान में बदलाव कर पूरे देश में यह नियम लागू करना चाहती है. सपा ने भी पिछड़े वर्ग को धोखा दिया है. ये लोग मोदी के ख़िलाफ़ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में सिर्फ वे लोग हैं जो देश के सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाते रहते हैं. उनका एजेंडा जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा-370 को लागू करना है. वे लोग यह भी कहते हैं कि वे सरकार में आने के बाद सीएए को रद्द कर देंगे.

पीएम मोदी ने और क्या कहा?

इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि आज भारत जी-20 जैसे बड़े आयोजन बड़ी सफलता और गौरव के साथ कर रहा है. भारत ने चांद पर अपने तिरंगे की छाप छोड़ी है. क्या आपने 10 साल पहले ऐसी सफलता की कल्पना की थी? क्या इन 10 सालों में हजारों करोड़ के घोटाले के अलावा कोई खबर आई? जो पहले असंभव सा लगता था वो आज संभव हो गया है और ये बदलाव मोदी की वजह से नहीं आया है. ये आप लोगों के एक वोट की ताकत की वजह से हुआ है.

यह भी पढ़ें-

क्या पीएम मोदी को तीसरा टर्म मिला तो वो पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे?

Tags

akhilesh yadavinkhabarlok sabha elections 2024PM modiPM Modi in Pratapgarhpm modi newsPM Modi's speechRahul Gandhiup newsUP Politics
विज्ञापन