नई दिल्ली: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार देर शाम जयपुर से इंदौर पहुंचे, और एयरपोर्ट पर उन्होंने बीजेपी सांसदों और अधिकारियों से करीब 30 मिनट तक बातचीत की. बता दें कि इसके बाद उन्होंने उज्जैन की यात्रा की. दरअसल शनिवार शाम को भाजपा सांसदों को सूचना मिली कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर आएंगे और एयरपोर्ट पर […]
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार देर शाम जयपुर से इंदौर पहुंचे, और एयरपोर्ट पर उन्होंने बीजेपी सांसदों और अधिकारियों से करीब 30 मिनट तक बातचीत की. बता दें कि इसके बाद उन्होंने उज्जैन की यात्रा की. दरअसल शनिवार शाम को भाजपा सांसदों को सूचना मिली कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर आएंगे और एयरपोर्ट पर बातचीत करेंगे. वीआईपी हॉल में उन्होंने मेयर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री तुलसी सिलावट, मधु वर्मा और अन्य जन प्रतिनिधियों से 17 जनवरी को होने वाली जन आभार यात्रा की तैयारियों को लेकर बातचीत की. हालांकि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की.
इसके बाद एलआईजी तिराहा से बीआरटीएस पर नवलखा तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाने वाला है. बैठक में बताया गया कि जन आभार यात्रा में जिले भर से लोगों की भारी भीड़ जुटेगी. बता दें कि यात्रा 17 जनवरी को दोपहर में बड़ा गणपति से थोरी कॉर्नर, खजूरी बाजार होते हुए राजवाडा तक जाएगी. बता दें कि जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों को जिम्मेदारी दी गई है, कि आधे घंटे तक विमानतल के वीआईपी लाउंज में चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव देर रात उज्जैन के लिए रवाना हुए है.
जन आभार यात्रा, जो 17 जनवरी को होने वाली थी, 25 दिसंबर को होने वाली थी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुकमचंद मिल बजट कार्यक्रम में प्रभावी रूप से शामिल हुए थे, और उस दिन यात्रा रद्द कर दी गई. हालांकि शाम को कार्यकर्ताओं और मंत्रियों का पदभार ग्रहण समारोह हुआ, और अब बीजेपी 17 जनवरी को पूरी तैयारी के साथ यात्रा निकालेगी. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच स्थापित किए जाएंगे.