धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अभी हाल ही में राज्य में हुई आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की रैली को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि मंडी में हुई उनकी रैली में सिर्फ 3 हजार लोग शामिल हुए थे. उनकी रैली से 4 गुना ज्यादा लोग ते बीजेपी स्थापना दिवस […]
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अभी हाल ही में राज्य में हुई आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की रैली को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि मंडी में हुई उनकी रैली में सिर्फ 3 हजार लोग शामिल हुए थे. उनकी रैली से 4 गुना ज्यादा लोग ते बीजेपी स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री ठाकुर ने आगे कहा कि आप की रैली में कोई बड़ा चेहरा भी शामिल नहीं हुआ था।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के उस दावे को खारिज किया है. जिसमें सिसोदिया ने कहा था कि साढ़े 4 साल के नकारा शासन के बाद अब बीजेपी शीर्ष नेतृत्व हिमाचल में मुख्यमंत्री बदलने पर विचार कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि साल के अंत तक जयराम ठाकुर को बदल कर अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
बता दे कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. सिसोदिया ने कहा था कि साढ़े 4 साल के कार्यकाल में जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने हिमाचल के लिए कुछ नहीं किया और राज्य के लोग उनके शासन से नाखुश है. उन्होंने कहा था कि अब मुख्यमंत्री बदलने से कुछ नहीं होने वाला है. अब लोगों को सिर्फ अरविंद केजरीवाल से उम्मीदें है. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी में खौफ बढ़ने का बात करते हुए कहा था कि जहां भी चुनाव होते है, वहां माहौल बनता है कि केजरीवाल तो एक मौका मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections में जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में चुनावी सफलता हासिल करना है. इसी उद्देश्य को हासिल करने के लिए वो अब हिमाचल प्रदेश में लगातार राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है और लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रही है।