मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने ट्विटर हैंडल पर से अपनी तस्वीर बदल दी है। उन्होंने अपनी तस्वीर के बजाय वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी है। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जब राहुल गांधी से पूछा गया था कि आपकी सदस्यता रद्द होने के […]
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने ट्विटर हैंडल पर से अपनी तस्वीर बदल दी है। उन्होंने अपनी तस्वीर के बजाय वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी है। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जब राहुल गांधी से पूछा गया था कि आपकी सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे है। इसका जवाब देते राहुल ने कहा था कि मुझे समर्थन देने के लिए मैं सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा ओबीसी समाज से माफी मांगने के सवाल पर गांधी ने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं जो माफी मांगूगा गांधी कभी माफी नहीं मांगते। राहुल गांधी के ऐसा कहने पर सीएम एकनाथ शिंदे भड़क गए थे।
शिंदे ने राहुल गांधी के इस बयान पर तुरंत पलटवार किया था और कहा था कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का आपमान किया है। राहुल गांधी ने केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि उनके उपनाम और जाति को भी गाली दी है। उन्होंने समस्त OBC समाज का अपमान किया है। प्रधानमंत्री इस देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ बोलने का अधिकार राहुल गांधी को नहीं है।अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर हैंडल पर से अपनी तस्वीर बदलकर वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार