इस बीजेपी शासित राज्य में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भिड़े! नाराज नड्डा ने तुरंत दिल्ली बुलाया

पणजी/नई दिल्ली: बीजेपी शासित राज्य गोवा में सरकार के अंदर टकराव बढ़ गया है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच बीजेपी आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली तलब कर लिया है. बताया जा रहा है कि सावंत और राणे जल्द ही दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो सकती है.

राणे ने अपनी ही सरकार को घेरा था

बता दें कि इससे पहले विश्वजीत राणे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि राज्य के 22 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. राणे के इस बयान के बाद गोवा में बवाल खड़ा हो गया था. सियासी गलियारों में चर्चा चली कि राज्य सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

3 साल बाद होंगे विधानसभा चुनाव

मालूम हो कि साल 2027 में गोवा में विधानसभा के चुनाव होंगे. वहीं, कुछ महीने पहले खत्म हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को गोवा दो में से एक लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी दक्षिणी गोवा की सीट कांग्रेस पार्टी के हाथों हार गई थी. इस सीट से पार्टी ने पल्लवी डेम्पो को चुनावी मैदान में उतारा था.

यह भी पढ़ें-

बीजेपी ने हरियाणा में 8 नेताओं को पार्टी से किया निलंबित, इसमें एक दिग्गज का नाम भी शामिल

Tags

bjpGoagoa newsinkhabarJP NaddaPramod sawant
विज्ञापन