नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इस बार उन्होंने देश की सुप्रीम कोर्ट को घेरा है. हिंसक भीड़ के अल्टीमेटम देने के बाद मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को इस्तीफा देना पड़ा.
पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक भीड़ थोड़ी शांत हुई है लेकिन हिंसा अभी ख़त्म नहीं हुई है. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने एक और अल्टीमेटम दिया था. शनिवार को कथित तौर पर सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया. भीड़ ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम जारी किया था.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देने पर जजों के आवासों को घेरने की धमकी दी थी. प्रदर्शन के बाद मुख्य न्यायाधीश के साथ अपीलीय प्रभाग के अन्य न्यायाधीशों ने भी इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से चर्चा के बाद ही ओबैदुल हसन ने अपना इस्तीफा दिया. इससे पहले शुक्रवार सुबह अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने फेसबुक पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में आसिफ ने मुख्य न्यायाधीश के बिना शर्त इस्तीफे और फुल कोर्ट की बैठक रोकने की मांग की थी.
Also read….
Spam Calls: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…