लखनऊ: आज सुबह आगरा और दिल्ली में भारी काहरा छाया रहा. इस बीच आगरा में कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे हो गया. कोहरे की वजह से यहां करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. दुर्घटना में एक मैक्स गाड़ी भी शामिल थी, जिसमें मुर्गे रखे रखे हुए थे. घटना के […]
लखनऊ: आज सुबह आगरा और दिल्ली में भारी काहरा छाया रहा. इस बीच आगरा में कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे हो गया. कोहरे की वजह से यहां करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. दुर्घटना में एक मैक्स गाड़ी भी शामिल थी, जिसमें मुर्गे रखे रखे हुए थे. घटना के बाद लोगों ने यहां घायलों की मदद करने के बजाय गाड़ी में लदे मुर्गे लूटने (Chicken Looted In Agra) शुरु कर दिए. जिसे जितने मुर्गे मिले वो उतने चुराकर फरार हो गया. अब इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
WATCh – People loot chickens from truck that met with accident on Agra Expressway.#ViralVideo #Agra pic.twitter.com/5A9hrSuDAk
— TIMES NOW (@TimesNow) December 27, 2023
आगरा में कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें एक मैक्स गाड़ी भी थी, जिसमें मुर्गे रखे रखे हुए थे. हादसे में मैक्स गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी में करीब 1 से 1.50 लाख रुपए के मुर्गे रखे हुए थे. चालक इन्हें आगरा से खरीदकर अपने गांव ले जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को साइड में खड़ा करवा दिया था. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में मुर्गों को लूटने (Chicken Looted In Agra) की होड़ मच गई. गाड़ी के ड्राइवर ने लोगों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की, पर लालच में लोगों ने चालक की एक न सुनी.
बता दें कि आज यानी बुधवार (27 दिसंबर) की सुबह ट्रांस यमुना क्षेत्र के झरना इलाके में नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया. यहां कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. बता दें कि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Blast in Pune: पुणे में 10 से 12 LPG सिलेंडर एक साथ फटे, निर्माणाधीन इमारत में गैरकानूनी ढंग से रखे थे