Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबईः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे पर रेप के आरोप में केस दर्ज

मुंबईः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे पर रेप के आरोप में केस दर्ज

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे एक लड़की से शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है. दीपक निकालजे दीपक रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. साथ ही उन्होंने 2004, 2009 और 2014 में आरपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन एक बार भी नहीं जीते.

Advertisement
  • March 20, 2018 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे पर बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दीपक निकालजे पर एक लड़की को शादी का झांसा देकर उससे रेप करने का आरोप लगा है. सूत्रों के मुताबिक तिलक नगर पुलिस थाने में धारा 376, 354, 420 के तहत ‘जीरो’ एफआइआर दर्ज किया गया. इसके बाद आपराधिक मामला कार्रवाई के लिए पनवेल ट्रांसफर कर दिया गया.

गौरतलब है कि दीपक रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि संजय दत्त की मशहूर फिल्म वास्तव दीपक निकालजे के पैसों के ही बनी थी. लोगों का ऐसा भी मानना है कि फिल्म छोटा राजन के किरदार से काफी मिलती थी. दीपक निखालजे चेंबूर सीट से 2004, 2009 और 2014 में आरपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन एकबार भी उन्हें जीत नहीं मिली.

बता दें कि छोटा राजन को 2015 में गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार छोटा राजन ने इंडोनेशिया में इसलिए सरेंजर किया क्योंकि उसके छोटा शकील के गुर्गों के हाथों मारे जाने का डर था. गौरतलब है कि छोटा शकील ने राजन को दिवाली से पहले मारने का प्रण लिया था.

यह भी पढ़ें- CBI के सामने फारुक टकला का खुलासा- दाऊद इब्राहिम पर 17 बार हुआ जानलेवा हमला, पाकिस्तानी सेना ने बचाया

जानिए फारुख टकला से पहले अब तक किन अपराधियों को विदेशों से भारत ला चुकी है सरकार

 

Tags

Advertisement