नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाना शुरु कर दिया है। पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में सोमवार 6 नवंबर को नक्सलियों ने आईईडी(IED) ब्लास्ट किया। इस धमाके की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो जवान और दो मतदान कर्मी शामिल थे।
दरअसल बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के मतदान दल के 4 टीम को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी, तभी रेंगागोंदी के पास शाम के करीब 4 बजे प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गई।
खबरों के मुताबिक, घायलों में बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के 02 कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही आईईडी(IED) बम को निष्क्रिय करते हुए आईटीबीपी का एक जवान भी घायल हो गया है।
घायलों का इलाज छोटेबेठिया में चल रहा है, जहां स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि मतदान दल और जवानों की टीम रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: SUPREME COURT : स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी पैड मामले की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में टली
गौरतलब है कि 7 नवंबर को बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर दो स्लॉट में वोटिंग होने वाली है। ये सभी 12 सीटें नक्सल प्रभावित इलाके हैं और नक्सली हमेशा से इन इलाकों में चुनाव के बहिष्कार करते हैं। इस बार भी चुनाव से कई दिन पहले ही नक्सली बस्तर संभाग के अलग-अलग जगहों पर चुनाव के बहिष्कार के पर्चे लगा चुके हैं।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…