बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में दो महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल थानाक्षेत्र में विस्फोटक लगाने के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। वहीं, बीजापुर जिले में भी तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से मुचाकी गंगा चेतना नाट्य मंडली का अध्यक्ष है। उसके ऊपर एक लाख रूपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक टिफिन बम और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। बता दें कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने इस महीने की 18 तारीख को बीजापुर जिले में दो महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि इससे पहले 14 जनवरी को बिहार के जमुई जिले में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कट्टर नक्सली रेणु कोड़ा को गिरफ्तार किया था। हार्डकोर नक्सली अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। रेणु कोड़ा कुख्यात नक्सली परवेज दा की बेहद करीबी मानी जाती है। उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार