छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते सुर्ख़ियों में आ गए है. आबकारी मंत्री कवास लखमा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कवासी लखमा नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए नारायणपुर की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर दी. उनके द्वारा दिया गया बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
इस भेंट कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “15 वर्षों के शासनकाल में सड़कें पूरी तरह से खराब पड़ी थीं, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी तो हमने हेमा मालिनी के गाल की तरह सड़क को एकदम चिकनी और शानदार बना दी है.” उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में विकास हो रहा है. खास तौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पुल बन रहे हैं, साथ ही अबूझमाड़ में भी अब सर्वे का काम शुरू हो चुका है. कवासी लखमा ने कहा कि तीन सालों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की तस्वीर बदली है और लगातार इन क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं. आबकारी मंत्री ने जन चौपाल में बीजेपी शासनकाल की विफलताओं को गिनाते हुए जमकर घेरा.
आबकारी मंत्री ने अबूझमाड़ के सैकड़ों ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारायणपुर से ओरछा तक हेमा मालिनी के गालों की जैसी रोड बनी है. उन्होंने जनता से भी सवाल करते हुए पुछा कि आप बताइए रोड बनी है या नहीं, लोगों ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा हां बनी है. मंत्री ने कहा कि अब नारायणपुर के लोग दंतेवाड़ा दर्शन करने जाएंगे तो बारसूर होते हुए जा सकेंगे. उन्होंने दावा किया कि विकास भूपेश बघेल की सरकार में हुआ है.
प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत, फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…
बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कटालूल्ल इलाके में एक…
बीजेपी के नागालैंड सांसद एस फेनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत…