Chhattisgarh Minister JaySingh Agarwal: छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित भूपेश बघेल सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आईएएस ऑफिसर दयानंद पांडे को धमकी देते हुए कहा कि उसने जो किया उसपर जांच होगी और उसको सजा मिलेगी.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित भूपेश बघेल सरकार के मंत्रियों में मंत्री पद का रसूख आ गया है. सत्ता हासिल किए अभी महीना भी नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही राज्य के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने बीते विवादों का बदला लेने की खुली चुनौती देते दिखे. मंत्री ने यह चुनौती किसी आम इंसान को नहीं एक आईएएस ऑफिसर को दी वो भी एक प्रेस कॉफ्रेंस में.
दरअसल जयचंद्र अग्रवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस बुलाई थी. जिसमें संवाददाताओं के सामने ही उन्होंने कहा कि आईएएस पी. दयानंद सबसे बड़ा भ्रष्ट कलेक्टर है और वो मेरे टारगेट में है. बता दें कि जब जयसिंह अग्रवाल विधायक थे तब आईएएस ऑफिसर पी. दयानंद ने उनके घर की पैमाइश का आदेश दिया था.
जयसिंह अग्रवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि दयानंद पांडे सबसे बड़ा भ्रष्ट कलेक्टर है. वो नगर निगम के कमिश्नर को कहता है कि मेरे घर की जांच कराओ. निगम कमिश्नर, तहसीलदार, पटवारी या आरआई किसी की भी इतनी औकात नहीं थी कि मेरे घर में आ सके. उस समय उन लोगों ने मनमानी की थी. अब दयानंद पांडे मेरी टारगेट में हैं. उसने जो कुछ किया उसकी जांच कराई जाएगी. जयसिंह अग्रवाल ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि पी दयानंद मैं आज फिर बोल रहा हूं. आपने जो कुछ किया उसकी सजा मिलेगी.
गौरतलब हो कि दयानंद पांडे जब कोरबा जिला में कलेक्टर पद पर तैनात थे तब उन्होंने विधायक जयसिंह अग्रवाल के कोरबा स्थित मकान की पैमाइश करवाई थी. इस घटना के बाद से जयसिंह अग्रवाल आईएएस दयानंद पांडे से खुन्नस में हैं. जिसका असर आज प्रेस कॉफ्रेंस में दिखा. बताते चले कि राज्य में 15 साल बाद सत्ता में लौटे कांग्रेस सरकार के गठन के बाद हुए प्रशासनिक फेरबदल में दयानंद पांडे को समग्र शिक्षा का प्रबंध संचालक बना दिया गया है.