छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल

बीजापुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. यहां टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में 3 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं. जबकि 14 जवान घायल हैं. घायल जवानों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया, फिर यहां से उन्हें राजधानी रायपुर ले जाया जा रहा है. 2021 में भी हुआ […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल

Vaibhav Mishra

  • January 30, 2024 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

बीजापुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. यहां टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में 3 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं. जबकि 14 जवान घायल हैं. घायल जवानों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया, फिर यहां से उन्हें राजधानी रायपुर ले जाया जा रहा है.

2021 में भी हुआ था बड़ा हमला

बता दें कि टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप में ही साल 2021 में नक्सली हमला हुआ था, जिसमें 23 जवान शहीद हो गए थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी की टीम सर्चिंग पर थी. इस दौरान दोपहर 3 से 4 बजे के बीच नक्सलियों ने घात लगाए टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

घायल हुए जवानों के नाम-

• ओमप्रकाश- कोबरा बटालियन C-201
• हरेंद्र सिंह- कोबरा बटालियन C-201
• खड़ेकर रामदास- कोबरा बटालियन C-201
• गोपीनाथ बासू भातरी- कोबरा बटालियन C-201
• टी मधुकुमार – कोबरा बटालियन B-201
• मलकीत सिंह- कोबरा बटालियन B-201
• सिपाही लांबा- कोबरा बटालियन B-150
• राजेश पंचाल- कोबरा बटालियन C-201
• मनोज नाथ- कोबरा बटालियन C-201
• मो. इरफान- कोबरा बटालियन C-201
• ई. वंकेश- कोबरा बटालियन C-201
• विकास कुमार- कोबरा बटालियन C-201
• अविनाश शर्मा- कोबरा बटालियन B-201

जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. वहीं, घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मालूम हो कि टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप का मंगलवार को ही ओपनिंग था और इसी दिन ही सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें-

Chhattisgarh: आमदई खदान में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट… एक जवान शहीद

Advertisement