रायपुर: भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं राज्य के बस्तर संभाग में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और राहत उपाय शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
रायपुर: भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं राज्य के बस्तर संभाग में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और राहत उपाय शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी है.
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग के नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले इस मानसून के दौरान बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. जिलों में रविवार से मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे कई छोटी नदी और नाले उफान पर हैं और इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.
भारी बारिश से अंडर ब्रिज के अंदर पानी भर गया और इससे गटर का ढक्कन अपने स्थान से हट गया. जिसके चलते युवक गटर में समा गया. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है. अंडर ब्रिज से बाइक सवार युवक गुजर रहा था और गटर में गिरने की वजह से युवक को चोट आई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. रिपोर्ट के मुताबिक युवक चांपा जांजगीर का रहने वाला है जो अपनी रिश्तेदारी में रायगढ़ आया था. इस मामले के बाद फिलहाल अंडर ब्रिज को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक