रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (8 नवंबर) को अम्बिकापुर के सरगुजा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किसानों के लिए कर्जा माफी के किए गए वादे को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस अपना वादा पूरा करती है। इस बीच राहुल ने केंद्र सरकार पर भी […]
रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (8 नवंबर) को अम्बिकापुर के सरगुजा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किसानों के लिए कर्जा माफी के किए गए वादे को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस अपना वादा पूरा करती है। इस बीच राहुल ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘पेन निकालकर लिख लीजिए, किसानों का कर्जा माफ होगा।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस ने 2018 में किसानों के लिए जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘हमने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो 2-3 काम जरूर होगा। इसमें सबसे बड़ा काम किसानों का कर्जा माफ करना था। उस समय भाजपा के नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस सच नहीं बोल रही है। उसके बाद हमने कहा था कि धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विटंल मिलेगा। तब भी बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता।
इसके बाद राहुल ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि जो हमने वादे किए थे, वो पूरे हुए? कोई यह कह सकता है कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ या धान के लिए 2500 नहीं मिले। कोई नहीं कह सकता है।
राहुल ने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम ने हर एक बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात कही थी और कहा था कि नोटबंदी से कालाधन मिट जाएगा। उन्होंने इसके बाद भाजपा पर इलजाम लगाया कि वह चाहती है कि सब लोग हिंदी बोलें। बच्चे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई न करें। राहुल ने कहा कि भाजपा कहती है कि यूपी और बिहार में रहना तो हिंदी बोलिए।
यह भी पढ़ें: PM Modi On Nitish Kumar: ‘कोई शर्म नहीं है उनको…गंदी बातें कर रहे’
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी जातीय जनगणना कराना नहीं चाहते हैं। नरेंद्र मोदी के पास जातीय जनगणना के आकड़े हैं, पर वह दिखाना नहीं चाहते हैं।