Chhattisgarh Election 2023: भाजपा ने जारी की तीसरी सूची, भावना बोहरा को पंडरिया से टिकट

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. बीजेपी ने पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को टिकट दिया है. इस सूची के जारी होने के बाद अब तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी है. नीलकंठ चंद्रवंशी से होगी बोहरा की टक्कर […]

Advertisement
Chhattisgarh Election 2023: भाजपा ने जारी की तीसरी सूची, भावना बोहरा को पंडरिया से टिकट

Vaibhav Mishra

  • October 18, 2023 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. बीजेपी ने पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को टिकट दिया है. इस सूची के जारी होने के बाद अब तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी है.

नीलकंठ चंद्रवंशी से होगी बोहरा की टक्कर

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पंडरिया विधानसभा सीट से नीलकंठ चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है. भावना बोहरा की नीलकंठ चंद्रवंशी से चुनावी टक्कर होगी. बता दें कि बीजेपी ने पहले दो सूची में कुल 86 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. भावना बोहरा के नाम की घोषणा के बाद अब तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगना बाकी है.

कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों का किया है ऐलान

वहीं, राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अब तक सिर्फ एक लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. सूची में 22 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया गया. वहीं, 8 विधायकों का टिकट काट दिया गया.

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी बोले- हिंदुओं को बांटकर देश बांटना चाहती है कांग्रेस

Advertisement