Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) में कांग्रेस की हार के बाद भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मात्र 36 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है। वहीं, भाजपा ने अब तक 53 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। अभी प्रदेश में एक सीट पर […]

Advertisement
Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Manisha Singh

  • December 3, 2023 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) में कांग्रेस की हार के बाद भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मात्र 36 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है। वहीं, भाजपा ने अब तक 53 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। अभी प्रदेश में एक सीट पर नतीजा आना बाकी है। बाकी की 89 सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं।

कांग्रेस को करना पड़ा हार का सामना

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election 2023) के अलावा कांग्रेस राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी चुनाव हार गई है। वहीं, बीजेपी ने इन तीनों राज्यों में भारी मतों से जीत हासिल की है। अब सभी को भाजपा द्वारा इन राज्यों में सीएम पद के लिए घोषणा करने का इंतजार है।

तेलंगाना में जीती कांग्रेस

कांग्रेस तेलंगाना में अपनी जीत दर्ज कराने में सफल रही है। कांग्रेस ने यहां भारी मतों से जीत हासिल की है। वहीं, भाजपा यहां केवल 8 सीटों पर सिमट कर रह गई। तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों पर जीती है। इसी के साथ वह अब प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन?

Advertisement