Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhattisgarh: राम राज्य के आदर्श के साथ छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे

Chhattisgarh: राम राज्य के आदर्श के साथ छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राई डे रहेगा। 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले सुशासन सप्ताह के आखिरी दिन सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह एलान किया। छत्तीसगढ़ में होगा ‘ड्राई डे’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई […]

Advertisement
Chhattisgarh
  • January 3, 2024 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राई डे रहेगा। 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले सुशासन सप्ताह के आखिरी दिन सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह एलान किया।

छत्तीसगढ़ में होगा ‘ड्राई डे’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने मंगलवार को बताया कि उनकी सरकार ने 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’ घोषित करने का निर्णय किया है क्योंकि उस दिन अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होगा। सीएम साय बोले कि जैसा कि आप सभी जानते हैं हम 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मना रहे हैं और सुशासन के लिए हमारा संकल्प और हमारा आदर्श राम राज्य रहा है।

सीएम ने कहा कि चावल उत्पादक संगठनों की ओर से यहां से करीब 3000 टन चावल आयोजन के लिए भेजा गया है। हमारे सब्जी उत्पादक भी सब्जियां भेजने वाले हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे प्रदेश में जोश और उत्साह का माहौल है। घरों में दीपक जलाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में ड्राई डे का एलान करने का निर्णय किया है।

क्या होता है ड्राई डे ?

जानकारी के लिए बता दें, सरकार की तरफ से किसी खास त्योहार या खास मौके पर जिस दिन पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगाया जाता है उस दिन को ड्राई डे कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- http://COVID-19: राजधानी में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे 19 नमूने, JN.1 की 16 में हुई पुष्टि

Advertisement