नई दिल्ली : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है. टिप्पणी को लेकर देश में कई जगह धरना प्रदर्शन भी किया है. तमाम भाजपा नेताओं ने पाक विदेश मंत्री पर तंज कसा और उन्हें करारा जवाब दिया है. इस बीच अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है और बिलावल के बयान की कड़ी निंदा की है.
बिलावल के विवादित बयान पर मुखयमंत्री बघेल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पाक विदेश मंत्री के बयान की जमकर निंदा की और कहा- “मैं बिलावल भुट्टो (पाकिस्तान के विदेश मंत्री) द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं, इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए। किसी को भी हमारे पीएम के बारे में ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं है। हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं लेकिन यह देश के बारे में है और मोदी हमारे पीएम हैं।”
भारत ने दिसंबर महीने के आरंभ में ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी अध्यक्षता ग्रहण की थी। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं शांति को लेकर एक चर्चा में बिलावल ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था। बिलावल ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव लागू करने की अपील करते हुए कहा कि, भारत कश्मीर में शांति लाने की अपनी प्रतिबद्धता साबित करे। भुट्टो ने कहा कि, ओसामा बिन लादेन मर चुका है, पर बुचर ऑफ गुजरात अभी ज़िंदा है। बिलावल ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई कहते हुए विवादित बयान दिया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे बेहद ही शर्मनाक करारा दिया है, साथ ही उन्होने पाकिस्तान को आतंकवाद का जनक और पनाहगार बताया है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने इसे असभ्य और निम्न स्तर का बयान करार दिया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलावल का यह बयान बेहद ही नापाक और शर्मनाक है, 1971 में भारत के हाथों आज ही के दिन हुई पराजय का दर्द छलक रहा है, हम आपको बता दें कि, 16 दिसंबर के दिन ही 1971 में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि, बिलावल के इस बयान के पीछे पाकिस्तानी सरकार सीधे इसमे संलिप्त है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…