Inkhabar logo
Google News
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर बोले CM बघेल- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर बोले CM बघेल- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर समेत 11 लोगों की मौत हो गई। इस बीच आज राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही जवानों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना से हमारे मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और हम नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेंगे।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि, नक्सली हमले के बाद राज्य के बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी कर सभी सुरक्षाबलों को वाहनों को चलाते समय नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। मामले को लेकर बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराद ने कहा है कि, कल दंतेवाड़ा में हुई हमले को देखते हुए क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया उनमें बस्तर संभाग में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले शामिल है।

कल हुआ था ये नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों के हमले में 11 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। शहीद होने वाले सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। जानकारी के अनुसार ये टीम बारिश में फंसे हुए सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने के लिए जा रही थी जिस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया। ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ था।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

Bhupesh BaghelChattishgarh news hindi newsChhattisgarh Naxal Attackchhattisgarh newsChief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghelcm BaghelDantewadadantewada naxal attackNaxal AttackNaxalite attack in Dantewadaraipur-general
विज्ञापन