Advertisement

छत्तीसगढ़: कोरबा में बस-ट्रक की भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 3 घायल

छत्तीसगढ़: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आज सुबह 4 बजे नेशनल हाईवे-130 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर से सीतापुर जा रही तेज़ रफ्तार मेट्रो बस बांगों थाना क्षेत्र के मड़ई के पास खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: कोरबा में बस-ट्रक की भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 3 घायल
  • September 12, 2022 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

छत्तीसगढ़:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आज सुबह 4 बजे नेशनल हाईवे-130 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर से सीतापुर जा रही तेज़ रफ्तार मेट्रो बस बांगों थाना क्षेत्र के मड़ई के पास खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई।

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक यात्री घायल हुए है। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिला और बच्चे की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही बांगों पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

12 लोग घायल

बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ये हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है।

बघेल ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस भीषण सड़क हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सहयोग और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement