Chhattisgarh: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, विवाहित महिलाओं को 12 हजार, रामलला दर्शन योजना समेत किए कई वादे

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिसमें विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने और अयोध्या में भगवान राम के दर्शन कराने की योजना शामिल है. अमित शाह ने […]

Advertisement
Chhattisgarh: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, विवाहित महिलाओं को 12 हजार, रामलला दर्शन योजना समेत किए कई वादे

Vaibhav Mishra

  • November 3, 2023 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिसमें विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने और अयोध्या में भगवान राम के दर्शन कराने की योजना शामिल है.

अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र

बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि यह तीन महीने में तैयार किया गया है. इसे 3 अगस्त से 3 नंवबर के बीच तैयार किया गया है. घोषणा पत्र समिति में कुल 35 सदस्य थे. इसे तैयार करते वक्त समाज के सभी वर्गों से राय ली गई. इस दौरान 2 लाख से अधिक सुझाव हमारे पास आए. इसके बाद शुक्रवार (3 नवंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) को जारी कर दिया.

तुष्टिकरण में लिप्त है छत्तीसगढ़- शाह

घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने इस राज्य की स्थापना की थी. हमारा मकसद छत्तीसगढ़ को मुख्य धारा में लाना था. बीजेपी की पंद्रह वर्षों की सरकार ने इसे बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया. अब अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वर्तमान भूपेश बघेल सरकार जातिवाद और तुष्टिकरण में लिप्त है.

भाजपा के घोषणा पत्र की बड़ी बातें…

हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा.
तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी.
500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे,सस्ते दवाई मिलेगी.
गैस कनेक्शन 500 रुपए में दिया जाएगा.
एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा.
अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना.
छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा.

7 और 17 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा का चुनाव होगा. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 83 सीटों पर नाम घोषित कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें-

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चल रही है बीजेपी के पक्ष में आंधी… कांकेर में गरजे पीएम मोदी

Advertisement