बीजापुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मोर्च पर बड़ी सफलता मिली है. यहां 30 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्म समर्पण कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 9 पर 39 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मालूम हो कि बीजापुर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बीते दिनों हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया था.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. जहां गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई थी. एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी थी.
एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षाबलों को 9 मई की रात सूचना मिली थी कि बीजापुर के सबसे आखिरी गांव पीडिया में कई बड़े नक्सली नेता छिपे हैं. इस सूचना के आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स और बस्तरीया बटालियन के सैकड़ों जवान पीडिया के जंगलों में पहुंचें और उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई.इस दौरान 10 से ज्यादा नक्सली मारे गए.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…