रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसकी वजह से रेल लाइन काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. ये हादसा बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर चांपा जिले में स्थित अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशव के बीच हुआ है. मालगाड़ी के डिब्बों के […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसकी वजह से रेल लाइन काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. ये हादसा बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर चांपा जिले में स्थित अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशव के बीच हुआ है. मालगाड़ी के डिब्बों के बेपटरी होने से कई पैसेंजर ट्रेनों का आना-जाना भी प्रभावित हुआ है. हादसे वाली जगह पर रेलवे की टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त होने वाली रेल लाइन से रोजाना बड़ी संख्या में कोयले से भरी मालगाड़ियां और पैसेंजर ट्रेन गुजरती हैं.
जानकारी के मुताबिक हादसे वाली जगह पर 3 रेल लाइन मौजूद है. ये हादसा मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर हुआ है. घटना के बाद तीनों रेल लाइनों पर मालगड़ी के डिब्बे खिलौने की तरह बिखरे हैं, जिसकी वजह से इस लाइन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है. इसके साथ ही हादसे के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम भी ठप पड़ गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही बिलासपुर और कोरबा की रेलवे टीम मौके पर पहुंच गई है. बिलासपुर रेल मंडल के सीपीआरो संकेत रंजन ने बताया है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
बिलासपुर रेल मंडल के सीपीआरो ने आगे बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना अकलतरा के पास हुई है. बेपटरी के होने के बाद मालगाड़ी के 8 डिब्बे दूसरी लाइन पर आ गए हैं. पटरी से उतरने के बाद कोई भी पलटी नहीं है. हालांकि घटना के बाद रेल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. बिलासपुर और कोरबा की रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल हादसे से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही रेलवे लाइनों का मरम्मत कर लिया जाएगा. इसके साथ ही घटना किस वजह से हुई इसकी जांच की जाएगी.
Bengal Train Accident: बांकुड़ा में मालगाड़ी को दूसरी ट्रेन ने मारी टक्कर, पटरी से उतरे 12 डब्बे