नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh Assembly Election 2023) को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। वहीं 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव का सही परिणाम तो तीन दिसंबर को मतदान के बाद ही पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के जरिए राज्य के मतदाताओं के रुख का अनुमान जरूर पता चल रहा है।
वहीं प्रदेश में इस बार 76.31 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान पॉलिटिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन टुडेज चाणक्य की ओर से एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यहां की प्रमुख जातियों ने किस पार्टी के हक में कितना मतदान किया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वोट डालने के लिए मतदाताओं को किस बात ने कितना प्रभावित किया है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसग(Chhattisgarh Assembly Election 2023)ढ़ में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को देखकर 29 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। वहीं विकास के मुद्दे पर 24 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया तो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मतदान करने वाले लोगों की संख्या 19 फीसदी रही है। इसके अलावा 13 फीसदी लोगों ने स्थानीय मुद्दों को अपने वोट का आधार बनाया है। छह प्रतिशत लोगों ने अलग कारणों से वोट डाले हैं।
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति वर्ग की ओर से 37 प्रतिशत वोट भाजपा के तो 54 प्रतिशत कांग्रेस के खाते में गए हैं। अगर अनुसूचित जनजाति को देखें तो 38 फीसदी वोट भाजपा को मिले और 51 प्रतिशत ने कांग्रेस को चुना है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 40 प्रतिशत मतदाताओं ने भाजपा और 42 फीसदी ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर मुहर लगाई है।
बता दें कि इन तीनों प्रमुख जाति वर्गों के अधिकांश वोट कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहे हैं लेकिन अन्य जातियों के मतदाताओं की बात करें तो वह भाजपा के पक्ष में जाते दिखे हैं। रिपोर्ट के अनुसार अन्य जाति के 51 प्रतिशत मतदाताओं ने भाजपा को तो केवल 34 प्रतिशत ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।
यह भी पढ़े: ENTERTAINMENT: नयनतारा को विग्नेश शिवन ने दिया महंगा गिफ्ट, साझा की फोटो
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…