Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आए सामने, जानें आंकड़े

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh Assembly Election 2023) को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। वहीं 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव का सही परिणाम तो तीन दिसंबर को मतदान के बाद ही पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के जरिए राज्य के मतदाताओं के रुख का अनुमान जरूर […]

Advertisement
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आए सामने, जानें आंकड़े

Shiwani Mishra

  • November 30, 2023 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh Assembly Election 2023) को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। वहीं 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव का सही परिणाम तो तीन दिसंबर को मतदान के बाद ही पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के जरिए राज्य के मतदाताओं के रुख का अनुमान जरूर पता चल रहा है।

वहीं प्रदेश में इस बार 76.31 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान पॉलिटिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन टुडेज चाणक्य की ओर से एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यहां की प्रमुख जातियों ने किस पार्टी के हक में कितना मतदान किया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वोट डालने के लिए मतदाताओं को किस बात ने कितना प्रभावित किया है।

इतने लोगों ने विकास के मुद्दे पर किया मतदान

जानकारी के मुताबिक छत्तीसग(Chhattisgarh Assembly Election 2023)ढ़ में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को देखकर 29 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। वहीं विकास के मुद्दे पर 24 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया तो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मतदान करने वाले लोगों की संख्या 19 फीसदी रही है। इसके अलावा 13 फीसदी लोगों ने स्थानीय मुद्दों को अपने वोट का आधार बनाया है। छह प्रतिशत लोगों ने अलग कारणों से वोट डाले हैं।

किस जाति लोगों ने किस पार्टी को दिए कितने वो

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति वर्ग की ओर से 37 प्रतिशत वोट भाजपा के तो 54 प्रतिशत कांग्रेस के खाते में गए हैं। अगर अनुसूचित जनजाति को देखें तो 38 फीसदी वोट भाजपा को मिले और 51 प्रतिशत ने कांग्रेस को चुना है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 40 प्रतिशत मतदाताओं ने भाजपा और 42 फीसदी ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर मुहर लगाई है।

बता दें कि इन तीनों प्रमुख जाति वर्गों के अधिकांश वोट कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहे हैं लेकिन अन्य जातियों के मतदाताओं की बात करें तो वह भाजपा के पक्ष में जाते दिखे हैं। रिपोर्ट के अनुसार अन्य जाति के 51 प्रतिशत मतदाताओं ने भाजपा को तो केवल 34 प्रतिशत ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।

 

यह भी पढ़े: ENTERTAINMENT: नयनतारा को विग्नेश शिवन ने दिया महंगा गिफ्ट, साझा की फोटो

Advertisement