Chhattisgarh: दुर्ग में गरजे अमित शाह, कहा- विपक्ष भी नहीं लगा सकता मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

दुर्ग/रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार […]

Advertisement
Chhattisgarh: दुर्ग में गरजे अमित शाह, कहा- विपक्ष भी नहीं लगा सकता मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

Vaibhav Mishra

  • June 22, 2023 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

दुर्ग/रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है. इसके साथ ही शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता.

बघेल सरकार ने की वादाखिलाफी

अमित शाह ने कहा कि बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है. उन्होंने पहले शराब बंदी की घोषणा की थी, लेकिन बाद में शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. चुनाव से पहले उन्होंने बेरोज़गारी भत्ता देने की भी बात कही थी, लेकिन वह भी नहीं दिया. शाह ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी रमन सिंह की सरकार थी तो तेंदू पत्ता का रेट और पैसा दोनों मिल जाता था, लेकिन आज लगभग 500 करोड़ रुपए गरीब, आदिवासियों का बकाया है.

जनता भाजपा की सरकार बनाएगी

शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां घोटालों पर घोटाला कर रहे हैं. कांग्रेस ने राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. उन्होंने युवाओं को 10 लाख नौकरियां और 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, जो कभी पूरा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री बघेल को शर्म आनी चाहिए कि आपने चुनाव पूर्व जनता से किए वादे तोड़ दिए. राज्य के लोग अब चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और वे यहां भाजपा की सरकार बनाएंगे.

पाकिस्तान को करारा जवाब दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 9 साल पहले पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमारी भूमि पर घुसपैठ कर हमारे जवानों को मार डाला था, लेकिन तत्कालीन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार चुप रही. लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद जब पाकिस्तान ने फिर से ऐसा ही करने की कोशिश की तो 10 दिन के अंदर हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

Advertisement