रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने संकल्प पूर्ण होने पर 21 साल के बाद दाढ़ी बनवाई है। राज्य के मनेंद्रगढ़ निवासी रमाशंकर गुप्ता ने संकल्प लिया था कि जब तक मनेंद्रगढ़ को जिले का दर्जा नहीं मिलेगा, वो अपनी दाढ़ी नहीं बनवाएंगे।
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मनेंद्रगण-चिरमिरी-भरतपुर जिले को राज्य के 32वें जिले के रूप में शुभारंभ किया। मनेंद्रगढ़ को जिले का दर्जा मिलते ही रमाशंकर ने अपनी दाढ़ी बनवाई।
बताया जाता है कि साल 1998 में कोरिया जिले के गठन के बाद मानेंद्रगढ़ को भी जिला बनाने की मांग तेज हुई थी। इसे लेकर एक आंदोलन भी हुआ था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।
साल 2000 में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बना। जिसके बाद मनेंद्र गढ़ को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई। इसी दौरान साल 2001 में रमाशंकर ने संकल्प लिया था कि वो अपनी दाढ़ी तभी बनाएंगे जब मनेंद्रगढ़ को जिले का दर्जा दिया जाएगा। उनके इस संकल्प को पूरा होने में 21 साल लग गए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि मनेंद्रगढ़ को नए जिले का दर्जा दिया जाएगा। सीएम बघेल के इस फैसले पर रमाशंकर ने उनका आभार जताया है। मुख्यमंत्री द्वारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को नए जिले के रूप में शुभारंभ किया। जिसके बाद रमाशंकर ने गांधी चौक पर अपनी दाढ़ी बनवाई।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…