नई दिल्ली: छठ पूजा से पहले रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिले है. इस दिनों दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मुंबई के रेलवे स्टेशन पर बिहार के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों का सैलाब उमड़ा है. वहीं बिहार के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर सोमवार को भारी भीड़ जमा हो गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इसका एक वीडियो में ट्रेन के आने से पहले लोगों को स्टेशन पर एकत्रित होते देखा गया। ठीक इसी तरह शनिवार को गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने हाल ही में कहा था कि वह छठ पूजा से पहले भारी भीड़ को देखते हुए ओडिशा के पुरी और पटना के बीच एक विशेष ट्रेन चलाएगा जो नवंबर महीने के अंत तक चलती रहेंगी. छठ पूजा को लेकर ईसीआर अधिकारी ने बताया था कि प्रतीक्षा सूची वाले लोगों के लिए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा सकते हैं. छठ पूजा को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिहार जाने वाली विशेष ट्रेनों करीब दो हजार चक्कर लगाने की उम्मीद है।
छठ पूजा जिसे डाला छठ, डाला पूजा, सूर्य षष्ठी, प्रतिहार, छठी और छठ पर्व के नाम से भी जाना जाता है. यह पूजा भगवान सूर्य देव को समर्पित है. छठ के दौरान महिलाएं अपने परिवार की खुशहाली के लिए कठिन व्रत रखती हैं. इस पूजा में छठी मैया और भगवान सूर्य दोनों को अर्घ्य देना शामिल है. यह त्यौहार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों में काफी महत्व माना जाता है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…