Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhath Puja 2019 Arghya Sunrise Timing: यूपी बिहार समेत देश के प्रमुख शहरों में छठ पूजा पर रविवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने का सूर्योदय सही समय, मुहूर्त

Chhath Puja 2019 Arghya Sunrise Timing: यूपी बिहार समेत देश के प्रमुख शहरों में छठ पूजा पर रविवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने का सूर्योदय सही समय, मुहूर्त

Chhath Puja 2019 Arghya Sunrise Timing, Muhurt UP Bihar Jharkhand Patna Ranchi Delhi Mumbai: छठ पूजा 2019 महापर्व के दौरान रविवार 3 अक्टूबर सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा के दौरान शनिवार शाम को अस्ताचल सूरज को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया. अब सुबह ऊर्ध्वगामी सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. जानिए छठ पूजा पर्व के दौरान पूर्वांचल, यूपी, बिहार झारखंड, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पटना, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, समेत अन्य शहरों में सूर्योदय और उगते सूरज को अर्घ्य देने का सही समय और मुहूर्त.

Advertisement
Chhath Puja 2019 Arghya Sunrise Timing
  • November 2, 2019 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Chhath Puja 2019 Arghya Sunrise Timing: पूर्वांचल समेत देशभर में छठ पूजा पर्व की धूम मची हुई है. शनिवार शाम सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पहला अर्घ्य दिया. अब रविवार सुबह सूर्योदय के दौरान छठ पूजा का ऊर्ध्वागामी अर्घ्य दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत देशभर में रह रहे पूर्वांचलवासी छठ पूजा को धूम धाम से मना रहे हैं. श्रद्धालु खासकर महिलाएं छठी मैया की पूजा कर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं. शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद रविवार को सुबह सूर्योदय के समय दिया जाएगा. यहां यूपी-बिहार पूर्वांचल समेत देश के दिल्ली, मुंबई, पटना, रांची, बनारस, जयपुर एवं अन्य शहरों में उगते सूरज को अर्घ्य देने का सही समय और मुहूर्त दिया जा रहा है.

जानें बिहार के शहरों में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय : Chhath Puja 2019 Sunrise Timing In Bihar
पटना में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:58 am
छपरा में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:00 am
दरभंगा में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:56 am
मधुबनी में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:56 am
भागलपुर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:51 am
बेगुसराय में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:54 am
गोपालगंज में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:02 am
अररिया में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:50 am
समस्तीपुर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:56 am
औरंगाबाद में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:31 am
कटिहार में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:49 am
पूर्णिया में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:49 am
गया में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:58 am
बक्सर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:03 am
किशनगंज में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:48 am
मुजफ्फरपुर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:58 am
जमुई में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:53 am
बांका में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:50 am
सहरसा में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:53 am
नवादा में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:56 am
खगरिया में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:53 am

दिल्ली एनसीआर और यूपी में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय :  Chhath Puja 2019 Sunrise Timing In Delhi NCR UP
दिल्ली में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:35 am
फरीदाबाद में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:33 am
नोएडा में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:33 am
गोरखपुर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:07 am
लखनऊ में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:17 am
कानपुर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:19 am
वाराणसी में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:07 am
बस्ती में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:09 am
प्रयागराज में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:11 am
देवरिया में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:05 am

देश के प्रमुख शहरों में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय :  Chhath Puja 2019 Sunrise Timing In Big Cities
मुंबई में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:39 am
भोपाल में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:26 am
हैदराबाद में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:15 am
जम्मू में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:49 am
अहमदाबाद में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:45 am
लुधियाना में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:43 am
जयपुर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:38 am
बेंगलुरु में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:14 am
रायपुर में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:07 am
चेन्नई में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 6:03 am
रांची में छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सूर्योदय समय- 5:55 am

Also Read ये भी पढ़ें-

छठ महापर्व पर शारदा सिन्हा, मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के इन गानों को सुनकर करें छठी मईया की पूजा

आठ ही काठ के कोठरिया हो दीनानाथ समेत शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरा है छठ महापर्व

Tags

Advertisement